Saturday 19 March, 2011

कार्बनडाईआक्साइड गैस बनाये Carbon dioxide Gas

कार्बनडाईआक्साइड गैस बनाये Carbon dioxide Gas 
निम्बू का रस ,मीठा सोडा (सोडियम बाई कार्बोनेट),एक बोतल,पानी,माचिस आदि की मदद से घर पर ही कार्बनडाइऑक्साइड गैस बना कर रसायन की समझ को विकसित किया जा सकता है इस में कोई खतरा भी नहीं है आओ जाने रसायन शास्त्र की अनोखी गतिविधि ....
कार्बनडाइऑक्साइड गैस के गुण :-
1.कार्बनडाइऑक्साइड गैस वायु से 1.5 गुणा भारी है |
2.हल्की सी अम्लीय प्रकृति की है|
3.इस गैस का संरचना सूत्र (O=C=O) व अणु सूत्र CO2 है |  
यहाँ विकी पर और जाने इस गैस के बारे में     
प्रयोग विधि से जाने घर पर ही कैसे बना कर जाने इस गैस के बारे में ...  
 

4-5 निम्बुओं का रस निकल कर एक बोतल में दो स्पून मीठा सोडा (सोडियम बाई कार्बोनेट) डाल कर थोडा पानी मिला कर निम्बुओं का रस डाल दो एकदम बुलबुले उठेंगे कार्बन डाई आक्साइड गैस बनने लगेगी जाँच करने के लिए एक जलती हुई माचिस कि तिल्ली बोतल के अंदर ले जाने पर बुझ जाती है कार्बन डाई आक्साइड गैस आग को बुझा देती है  
 

यह  प्रयोग घर पर भी सावधानी पूर्वक किया जा सकता है
साधनों की कमी वाले स्कूल में अध्यापक इस प्रयोग से CO2 बना कर दिखा सकते है |

नोट:बच्चों को कोई भी रासायनिक प्रयोग आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों के साथ किसी विशेषज्ञ की देख रेख में ही करने चाहिये |  


3 comments: