Saturday, 19 March 2011

जल का विद्युत अपघटन Electrolysis of Water



जल का विद्युत अपघटन Electrolysis of Water 
एक प्लास्टिक का ढक्कन वाला कंटेनर (डिब्बी),दो कार्बन (ग्रेफाईट) की छड़े,दो खाली परखनालियाँ,सल्फ्यूरिक अम्ल की दो चार बुँदे या निम्बू का रस ,छह वोल्ट करंट देने वाला सर्किट ,एक कपड़े का टुकड़ा ले कर हम इस साधारण से उपकरण से पानी का विधुत अपघटन कर के देख सकते हैं |
कैसे बनाएँ ? एक डिब्बी का ढक्कन खोल कर उस की तली में दो सुराख़ बना कर उस में दो कार्बन (ग्रेफाईट) की छड़े घुसा देते है नोट :-ये दो कार्बन (ग्रेफाईट) की छड़े हम टॉर्च या रेडियो में डलने वाले सेलों बड़े को तोड़ कर निकालेगे | उन की पीतल की टोपी पर ताम्बे कि बिजली वाली तार लपेट देते है डिब्बी का ढक्कन फेवी क्विक से चिपका कर बंद कर देते है ऍम -सील से लीक प्रूफ कर देते है तारों के दोनों सिरों पर छह वोल्ट की धारा का सर्किट लगा देते है  
नोट :- छह वोल्ट की धारा का सर्किट मुफ्त में दो जगह से मिल सकता  है या तो मोबाईल फोन का फालतू पड़े चार्जर के आगे से पिन काट कर तारे निकल कर और या फिर यदि कोई सी.अफ.अल् (C.F.L.) टूट गयी हो तो उस का सर्किट ले सकते है |
प्रयोग... डिब्बी में पानी भर कर दो बुँदे सल्फ्यूरिक अम्ल की डाल कर दोनों ग्रेफाईट की छड़ों पर दो  परखनालियाँ पानी से भर कर उलटी खड़ी कर देते है स्विच ऑन करने पर हम देखते है दोनों कार्बन (ग्रेफाईट) की छड़ों पर बुलबुले उठते है और दोनों परखनालियों  का पानी उतरने लगता है और उनमें गैसे भरने लगती है दायीं परखनली में हाईड्रोजन एवं बाईं परखनली में आक्सीजन एकत्र होती है |  
  दायीं परखनली  में  हाईड्रोजन बाईं परखनली में आक्सीजनसे दुगनी एकत्र होगी | क्यूँकी H2Oमें हाईड्रोजन की  मात्रा आक्सीजन से डबल होती है 
रसायनिक समीकरण...
                     2H2O ------------> 2H2 + O
सावधानियाँ... बिजली के प्रयोग में सावधानी रखें
चित्र में दिखाया गया वोल्टामीटर कक्षा दस के बच्चों ने खुद बनाया |

नोट:बच्चों को कोई भी रासायनिक प्रयोग आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों के साथ किसी विशेषज्ञ की देख रेख में ही करने  चाहिये  

No comments:

Post a Comment