विस्थापन अभिक्रिया-2 Displacement Reaction-2
ठोस कॉपर सल्फेट,पानी,बीकर,जिंक धातु की पत्ती आदि समान ले यह प्रयोग करते है |
ऐसा क्युं ?... विस्थापन अभिक्रिया Displacement Reaction
एक बीकर में ठोस कॉपर सल्फेट दो चम्मच और 400 ml पानी ले कर घोल लेते है (ठोस कॉपर सल्फेट आपने विज्ञान अध्यापक से ले) फिर एक जिंक धातु की पत्ती ले कर उस को बीकर में डुबाते है 5 मिनट में बहार निकाल कर देखे जिंक धातु की पत्ती पर कॉपर (ताम्बे Cu) की पतली परत चढ़ जाती है ऐसा क्युं होता है ? यहाँ आधिक सक्रिय धातु जिंक (Zn) कम सक्रिय धातु कॉपर को CuSO4 से विस्थापित कर देती है रासायनिक अभिक्रिया
Zn+CuSO4----->ZnSO4+Cu
यह प्रयोग आसान प्रयोग होने के कारण कोई भी जन आराम से रसायन विज्ञान के एक क्रिया को समझ सकता है
किस किस को क्या लाभ होगा |
एक आम आदमी को : यह पता लगेगा कि किस तरह से एक धातु पर दूसरी धातु का लेपन किया जाता है
एक विद्यार्थी को : विस्थापन अभिक्रिया के बारे में प्रयोगात्मक पुष्टि,कापर सल्फेट ,जिंक,कापर के बारे में जानेगा |
नोट:बच्चों को कोई भी रासायनिक प्रयोग आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों के साथ किसी विशेषज्ञ की देख रेख में ही करने चाहिये |
No comments:
Post a Comment